कागड़ा सड़क हादसे में युवक की मौत:HRTC की तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, पुराना मटौर में हुआ हादसा

धर्मशाला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
HRTC की बस । - Dainik Bhaskar
HRTC की बस ।

हिमाचल के जिला कांगड़ा के पुराना मटौर इलाके में हाईवे पर HRTC की तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
हादसा पुराना मटौर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। मृत व्यक्ति की पहचान वंशी लाल निवासी नंदरेहड़ तहसील कांगड़ा के रूप में हुई है। वंशी लाल किसी काम से अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते मे जाते समय सड़क पार करते समय पीछे से तेज गति से आ रही तेज रफ्तार बस ने वंशी लाल को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में वंशी लाल की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने HRTC के बस चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।