हिमाचल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। जिला कांगड़ा में स्नेक सेवर के नाम से मशहूर जयसिंहपुर उप मंडल के आलमपुर गांव के निवासी माथुर धीमान को जयसिंहपुर में गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। माथुर धीमान शिक्षक हैं और लाहडू स्कूल में कार्यरत हैं। माथुर धीमान एक बेहतरीन एथलीट व खिलाड़ी भी हैं। अभी हाल ही में हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उन्होंने 3 सिल्वर मेडल जीते थे।
माथुर धीमान को किया जाएगा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित
माथुर धीमान अब तक सैकड़ों जहरीले सांपों को लोगों के घरों से निकाल कर उन्हें रेस्क्यू कर चुके हैं । जयसिंहपुर ही नहीं आस पास के जिलों में भी लोगों द्वारा बुलाए जाने पर माथुर धीमान सांपों को रेस्क्यू करने पहुंच जाते हैं। अभी हाल ही में जयसिंहपुर की गन्दड़ पंचायत में माथुर धीमान ने 3 बड़े अजगरों को रेस्क्यू कर लोगों को उनके डर से राहत दिलाई थी।
तहसीलदार जयसिंहपुर अभिषेक भास्कर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर माथुर धीमान को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए उप मंडल प्रशासन सम्मानित करेगा ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.