हिमाचल के कांगड़ा स्थित जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचरूखी कस्बे के ब्याडा गांव निवासी व धावक शिवम शर्मा ने अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। शिवम ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को पहली बार 1500 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलाकर गौरवान्वित किया है। शिवम शर्मा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला का छात्र है।
अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप तमिलनाडु में आयोजित की गई। जिसमें देश के चारों जोन से जीतकर आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के छात्र शिवम ने किया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मेडल मिलने की खबर मिलते ही गांव में उत्सव का माहौल है।
कड़ी मेहनत से मुकाम किया हासिल : शिवम
पिता मनोज शर्मा ने बताया कि शिवम को भारत सरकार के खेल कार्यक्रम खेलो इंडिया के लिए भी सिलेक्ट कर लिया गया है। शिवम ने बताया कि कड़ी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। शिवम ने बताया कि कोच विरेंद्र कुमार तथा डॉक्टर नरेश मनकोटिया के कुशल मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत के चलते ही वो यह मुकाम हासिल कर पाया है।
जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने शिवम की उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.