ज्वालामुखी SDM ब्यास नदी में बहने से बचे:चंबापत्तन पुल के पास बढ़ा जलस्तर; स्थानीय युवाओं ने कार को निकाला बाहर

ज्वालामुखी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ज्वालामुखी एसडीएम मनोज ठाकुर। - Dainik Bhaskar
ज्वालामुखी एसडीएम मनोज ठाकुर।

हिमाचल में कांगड़ा के ज्वालामुखी के SDM मनोज ठाकुर चंबापत्तन पुल के पास ब्यास नदी के तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बच गए। SDM की निजी गाड़ी पानी में बह गई। आसपास के लोगों ने पहले SDM को बाहर निकाला और फिर ट्रैक्टर की सहायता से कार को भी निकाल लिया।

बताया गया है कि SDM अपनी निजी गाड़ी से दफ्तर जा रहे थे। जैसे ही वे चंबापत्तन पुल से गुजरे तो ब्यास नदी का जलस्तर एक दम बढ़ गया। जिसमें उसकी कार बहने लगी। स्थानीय लोगों ने कार को बहता देख तुरंत उन्हें बाहर निकाल लिया।

SDM मनोज ठाकुर ने बताया कि वह समय रहते पानी से बाहर निकल आए। स्थानिय युवाओं ने उन्हें व उनकी गाड़ी को बाहर निकालने में सहायता की। वह अब अपने काम पर लौट आए हैं। जैसे ही उन्होंने ब्यास नदी क्रॉस की तो आगे जब चंबापत्तन से ज्वालामुखी सड़क पर जा रहे थे तो पानी सड़क पर आ गया। उन्होंने गाड़ी पीछे करने की भी कोशिश की, लेकिन पानी के बहाव में बहने लगे। तब स्थानिय युवकों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकला।