पंजाब के युवकों का ज्चालामुखी में हुड़दंग:पत्रकार का सिर फोड़ा, पत्नी के साथ बदलसलूकी और गाली गलौज; पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी

ज्वालामुखी11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कुल्लू जिले के मणिकर्ण के बाद पंजाब के युवक ने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी शहर में रविवार को हुड़दंग मचाया। युवकों ने निजी चैनल के पत्रकार से मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। घायल की पत्नी के साथ भी युवकों ने बदसलूकी और गाली गलौज की। पत्रकार को गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए टांडा रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया है।

पंजाब के श्रद्धालु पुलिस से बातचीत करते हुए।
पंजाब के श्रद्धालु पुलिस से बातचीत करते हुए।

मंदिर रोड पर युवकों ने बवाल काटा
थाना प्रभारी ज्वालामुखी OP ठाकुर ने बताया कि गुरदेव राणा ज्वालामुखी मंदिर रोड एक पर दुकान चलाते हैं और पत्रकार भी हैं। रविवार होने के चलते मंदिर रोड पर काफी भीड़ थी। पंजाब से आए कुछ श्रद्धालु गुरदेव राणा के साथ बदसलूकी कर रहे थे। हालात बिगड़ते देख आसपास के दुकानदार भी वहां पहुंच गए, परंतु उक्त श्रद्धालु नहीं माने और लगातार गुरदेव राणा के साथ मारपीट करते रहे। पत्नी भी बीच बचाव करने आई।

हुड़दंग मचाने वाले युवकों को पकड़ कर ले जाती पुलिस।
हुड़दंग मचाने वाले युवकों को पकड़ कर ले जाती पुलिस।

युवकों ने बस स्टैंड पर भी हंगामा किया
OP ठाकुर ने बताया कि दुकानदारों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गुरदेव को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे टांडा रेफर किया गया है। वहीं बाजार में मारपीट के बाद युवकों द्वारा बस स्टैंड पर हंगामा करने की शिकायत मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को पकड़ा और गिरफ्तार करके थाने ले गई। युवकों ने ईंटें, कुर्सियां और बोतलें उठा-उठाकर लोगों को मारी।