हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मेन दूंगा बाजार में एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार सुभाष अग्रवाल ने बताया कि उन्हें रात लगभग एक बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रात को फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दुकानदार ने बताया कि शादियों का सीजन होने पर 2 दिन पहले ही दुकान में नया समान आया था। फायर ब्रिगेड के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट ही लग रही है।
बारिश से कई इलाकों में बिजली गुल से रही परेशानी
कांगड़ा जनपद में मंगलवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कांगड़ा शहर और साथ लगते गांवों जोगीपुर, हालेडक्ला, वीरता में देर रात से बिजली गुल है। कड़ाके की ठंड में बिना बिजली के जनता को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बिजली विभाग घुरकड़ी पावर हाउस में आई तकनीकी खराबी का कारण बता रहा है। देर रात से गुल हुई बिजली की आपूर्ति बुधवार सुबह 9 बजे के करीब बहाल हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.