हिमाचल के कांगड़ा में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी पवन काजल व बागी कुलभाष चौधरी पहले नामांकन दाखिल करने को लेकर तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर के सामने ही उलझ पड़े। दोनों के बीच तनातनी देख मौके पर SDM नवीन तंवर भी कोर्ट रूम में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कोर्ट रूम के बाहर खड़ी महिला पुलिस कर्मी से क्लियर किया कि पहले किसने एंट्री की। महिला पुलिस कर्मी ने पवन की ओर इशारा किया।
इस बात पर भाजपा के बागी कुलभाष चौधरी बिफर गए। उन्होंने प्रदेश में BJP की सरकार का हवाला देकर अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाया। जिसके बाद पवन काजल ने शालीनता का परिचय देते हुए कुलभाष चौधरी को पहले नामांकन पत्र दाखिल करने दिया।
बता दें कि दोपहर करीब 1 बजे आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राजकुमार जसवाल चुनाव अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर रहे थे। इस बीच BJP प्रत्याशी पवन काजल भी कोर्ट रूम के बाहर इंतजार करने लगे। इस दौरान BJP से बागी व निर्दलीय उम्मीदवार कुलभाष चौधरी भी वहां पहुंचे गए। दोनों प्रत्याशियों को महिला पुलिसकर्मी कुसुम सैनी ने कोर्ट रूम के भीतर बैठने को कहा।
कोर्ट रूम में पहले पवन काजल हुए दाखिल
कोर्ट रूम के भीतर पहले BJP प्रत्याशी पवन काजल ने एंट्री ली और वह बैठ गए। साथ ही जिला पार्षद कुलभाष चौधरी भी अपने वकील रामलाल के साथ बैठ गए और इंतजार करने लगे। AAP प्रत्याशी राजकुमार के नामांकन भरते ही पवन काजल अपने वकील प्रभात चौधरी के साथ नामांकन दाखिल करने लगे। इस दौरान कुलभाष चौधरी ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
कोर्ट रूम में पहले आने की जिद पर अड़े कुलभाष
कुलभाष चौधरी इस जिद पर अड़ गए कि कोर्ट रूम में पहले वो आए हैं। इसलिए नामांकन भी पहले वहीं करेंगे। इस पर काजल ने कहा कि कोर्ट रूम में पहले उन्होंने प्रवेश किया है। इसलिए पहले वही नामांकन दाखिल करेंगे। इस बीच कुलभाष चौधरी ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। शोर सुनकर SDM नवीन तंवर भी कोर्ट रूम में पहुंचे और झगड़ा कर रहे प्रत्याशियों के बीच दखल दिया।
अधिकारियों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
उन्होंने महिला पुलिस कर्मी से पूछा कि पहले किसने एंट्री ली है। महिला पुलिस कर्मी द्वारा पवन काजल का नाम लिए जाने पर कुलभाष चौधरी ने आरोप लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसलिए अधिकारी भी उन पर दबाव बना रहे हैं। जिसके बाद पवन ने कुलभाष को पहले नामांकन करने की अनुमति दे दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.