• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Kangra
  • Himachal Assembly Election 2022 | Election Observer And Police Seized 14 Lakh Cash From Mulkh Raj Premi Shop Candidate From Baijnath

बैजनाथ में BJP कैंडिडेट की दुकान से पकड़े 14 लाख:इलेक्शन ऑब्जर्वर और पुलिस ने जब्त किया कैश; SDM बोले- ये पार्टी फंड का पैसा

बैजनाथ, शिमला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के कांगड़ा जिला के बैजनाथ से सिटिंग MLA एवं भाजपा प्रत्याशी मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। यह राशि FST की टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देर रात पकड़ी गई है।

हिमाचल कांगड़ा के बैजनाथ से पकड़ी गई नगदी मामले में SDM बैजनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि ये पैसा भाजपा के अकाउंट से निकाला गया है। आगामी जांच जारी है। बीते शुक्रवार रात को MLA एवं भाजपा प्रत्याशी मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख रुपए की नगदी बरामद हुए थे। यह राशि FST की टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई।

लोगों के बांटने के लिए पैसा रखा था: किशोरी लाल
बैजनाथ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल का कहना है कि यह जो पैसा पकड़ा गया है वो लोगों को बांटने के लिए रखा गया था। कोई भी उम्मीदवार 10 हजार से अधिक पैसे नहीं निकाल सकता है। यह अपनी हार को देख कर बौखला गए हैं। अपनी डूबती नैय्या को पार लगाने के लिए पैसे बांट रहे थे।

बैजनाथ में मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख नकदी मिलने के बाद हंगामा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता
बैजनाथ में मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख नकदी मिलने के बाद हंगामा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

वहीं बरामदगी की भनक लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ता रात को ही मुल्ख राज प्रेमी की दुकान के बाहर जुट गए और उन्होंने मुल्ख राज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। गुस्साए कार्यकर्ता पुलिस से भी उलझ गए और पुलिस की गाड़ी भी रोक दी है।

बैजनाथ में मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख नकदी जब्त करते हुए पुलिस व FST की टीम
बैजनाथ में मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख नकदी जब्त करते हुए पुलिस व FST की टीम

बताया जा रहा है कि जब्त की गई राशि मुल्ख राज प्रेमी की स्वीट शॉप से पकड़ी गई। इसे लेकर दुकान के मालिक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह पैसा कहां से लाया गया और किस पर्पज से इतनी नकदी यहां पर रखी गई।

बैजनाथ में मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख नकदी मिलने के बाद दुकान के बाहर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य
बैजनाथ में मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख नकदी मिलने के बाद दुकान के बाहर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य

बता दें कि चुनाव के दौरान 10 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी साथ ले जाने पर रोक रहती है। वहीं प्रत्याशियों के चुनावी खर्च के लिए अलग से बैंक खाता खोला जाता है। इतनी नकदी साथ रखने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती है।

रैलियों और वाहनों की पेमेंट के लिए निकाला गया पैसा: मुल्ख राज प्रेमी
BJP के उम्मीदवार मूल्ख राज प्रेमी का कहना है कि यह जो पैसा पकड़ा गया है,वो उनके पार्टी कार्यलय से पकड़ा गया है। यह पैसा रैलियों और वाहनों की पेमेंट करने के लिए निकाला गया था। अगर मेरी जेब और गाड़ी से पकड़े जाते तब बात कुछ और होती। उन्होंने कहा कि धारा 144 का दुरूपयोग नहीं किया गया है।