हिमाचल के कांगड़ा सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पवन काजल ने मंगलवार को क्षेत्र की कोहाला, घुरकड़ी, अब्दुल्लापुर, ललेहड़, जमानाबाद पंचायतों में नुक्कड़ सभाएं कर ग्रामीणों से समर्थन मांगा। चुनावी सभाओं में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद पवन काजल ने कहा पिछले 10 सालों से निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने की पहल की है।
उन्होंने कहा कि मटोर में राजकीय डिग्री कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र की लड़कियों और युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए अब धर्मशाला नहीं जाना पड़ रहा है। मटोर से कोहाला तक तीन करोड़ की लागत से सड़क का विस्तारीकरण किया गया है। कोहाला को मसरेड से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
काजल नें कहा कि घुरकड़ी, मटोर साथ लगती पंचायतों के लिए सीवरेज परियोजना की 30 करोड़ की DPR को विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। कहा प्रदेश में बीजेपी सरकार बनना तय है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से OPS के नाम पर विपक्ष के प्रलोभनों से गुमराह न होने की अपील की।
BJP मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस की सारी टीम पवन काजल के नेतृत्व में BJP का चुनाव प्रचार करने में जुटी है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी अब झूठी घोषणाएं और वादे कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव में हार की हैट्रिक बनना तय है। सोनी ने कहा बीजेपी एकजुट होकर चुनाव में उम्मीदवार पवन काजल की जीत के लिए प्रचार में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.