हिमाचल के कांगड़ा स्थित नगर पालिका मैदान में 14 नवंबर से चल रही 47वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लड़का वर्ग में मिजोरम ने हरियाणा और लड़की वर्ग में कर्नाटक की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
सोमवार सुबह आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में लड़की वर्ग में कर्नाटक ने केरल और तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। वहीं, लड़का वर्ग में हरियाणा की टीम ने राजस्थान और मिजोरम की टीम ने महाराष्ट्र को पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
राजस्थान व मध्यप्रदेश की टीम तीसरे नंबर पर रही
लड़का वर्ग में राजस्थान और लड़की वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम तीसरे नंबर पर रही। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हिमाचल सरकार में खेल सचिव राजीव शर्मा ने विजेताओं को स्मृति चिह्न व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शाम को खेले गए फाइनल मुकाबलों में लड़की वर्ग के रोमांचक मुकाबले में अंतिम सेकेंड में बास्केट कर केरल की टीम ने तमिलनाडु को 41-39 अंकों के अंतर से पराजित किया।
वहीं, लड़कों के फाइनल में मिजोरम की टीम हरियाणा की टीम को 49-31 अंकों के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खेल सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि हिमाचल में वास्तविक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कांगड़ा में भी प्रदेश सरकार ने लगभग 10 करोड़ रुपए इनडोर बॉस्केटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृत किए हैं। जिसकी टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है।
51 टीमों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूरे होने पर क्षेत्र के खिलाड़ियों को क्वालिटी की सुविधाएं मिलेंगी। प्रतियोगिता में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से 51 लड़के और लड़कियों की बास्केटबॉल टीमों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, नगर पार्षद प्रेमसागर धीमान, अशोक शर्मा, जिला खेल अधिकारी कविता ठाकुर
डीएसपी मदन धीमान, सहित नेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.