हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर में हिमाचल पुलिस सेवा के अधिकारी सुरेंद्र शर्मा को पदोन्नत कर सरकार ने पहला एएसपी लगाया है। शर्मा इससे पहले नूरपुर में डीएसपी के पद पर तैनात थे। हाल ही में सीएम जयराम ने नूरपुर में एएसपी को बैठाने की घोषणा की थी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने दो डीएसपी को पदोन्नत किया है। जिसमें सुरेंद्र शर्मा को एएसपी नूरपुर और मदन लाल को प्रमोशन देकर एएसपी 5th बटालियन बस्सी बिलासपुर लगाया गया है। सुरेंद्र शर्मा ने शनिवार को नूरपुर में एएसपी का कार्यभार सम्भाला।
एएसपी का पद संभालने के बाद सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में लगातार कमी आ रही है। उनकी पूरे क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी है और वे इसमें खरा उतरेंगे। उन्होंने पुलिस अफसरों और कर्मियों से अपील की कि वे थानों में समस्याएं या शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.