नगरोटा बगवां पोस्ट ऑफिस का सर्वर सिस्टम फेल:2 महीने से उपभोक्ताओं को लेन देन में हो रहीं दिक्कतें, लगती लंबी लाइनें

कांगड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नगरोटा डाकघर में कतार में खड़ी महिलाएं। - Dainik Bhaskar
नगरोटा डाकघर में कतार में खड़ी महिलाएं।

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल नगरोटा बगवां के सब पोस्ट ऑफिस में 2 महीने से सर्वर का सिस्टम सही न होने कारण क्षेत्र के लगभग 10 से 12 हजार उपभोक्ताओं व 12 ग्राम ब्रांच पोस्ट ऑफिस का कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है। सर्वर सिस्टम ठीक न होने से उपभोक्ताओं को पोस्ट ऑफिस में सुबह आ कर लंबी लाइनों मे लगने के बाद शाम को बैरंग घर वापस जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

लोगों ने विभाग अधिकारियों को दी चेतावनी
अपने आरडी व बचत खातों से पैसा निकालने के लिए लोगों को डाकघर के चक्कर लगाने के लिए रोज मजबूर होना पड़ रहा है। प्रभावित उपभोक्ताओं ने विभाग से गुहार लगाते हुए मांग रखी है कि रोज रोज हो रहे खराब सिस्टम को जल्दी सही करवाया जाए, अन्यथा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सुक्खू,एवं स्थानीय विधायक आर एस बाली को शिकायत करने को मजबूर होगे।

पोस्ट ऑफिस में सर्वर सिस्टम​ डाउन ​​​​​​
​​​​​​​नगरोटा बगवां के सब पोस्ट मास्टर विजय कुमार से ने कहा गत माह से इंटरनेट का मॉडेम खराब चल रहा था और 3 फरवरी को इसे विभाग द्वारा बदल दिया गया था। लेकिन सर्वर सिस्टम अभी भी डाउन चल रहा है जिससे दिक्कत पेश आ रही है। जिसकी सूचना अधीक्षक कार्यालय देहरा को दे दी गई है।

अधीक्षक कार्यालय देहरा में सहायक अधीक्षक सन्नी भारद्वाज ने कहा इस विषय की जानकारी उनको मिली है। बी एस एन एल विभाग से फाइबर सिस्टम को सही करने बारे कहा गया है हो रही परेशानी का समाधान जल्दी हो जाएगा।