ऑनलाइन फ्राड से बचने की जानकारी दी:ग्राहकों को बताया, बैंक कभी भी फोन पर OTP नंबर नहीं पूछता

किन्नौर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रिकांपिओ में ग्राहकों को जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारी। - Dainik Bhaskar
रिकांपिओ में ग्राहकों को जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारी।

भारतीय रिजर्व बैंक और HDFC बैंक के संयुक्त तत्वाधान में जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्राहकों, उपस्थित लोगों व आईटीआई के छात्र/छात्राओं को बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। साथ ही ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के बारे भी जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान ग्राहकों को बताया गया कि बैंक कभी भी फोन पर OTP नहीं मांगता है।

बैंक लगाएगा जागरूकता शिविर

HDFC बैंक के शाखा प्रबंधक अनुपम भारद्वाज ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 01 नवम्बर से 30 नवंबर 2022 तक समूचे देश व प्रदेश सहित किन्नौर जिला में भी ग्राहक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत इस शिविर के माध्यम से जिले के लोगों को बैंक वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के साथ-साथ साइबर धोखाधड़ी से सावधानी व बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा लोगों को डिजिटल उत्पादों के बारे में भी बताया गया।

उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय अधिकार शिकायत व निवारण के साधनों के साथ-साथ बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व जन-कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाना है ताकि सभी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।