कैबिनेट मंत्री जगत नेगी का किन्नौर दौरा:आज से 26 तक प्रवास पर रहेंगे, लोगों की समस्याएं सुनेंगे; पार्टी कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

किन्नौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जगत सिंह नेगी बागवानी,राजस्व व
जनजातीय विकास मंत्री। - Dainik Bhaskar
जगत सिंह नेगी बागवानी,राजस्व व जनजातीय विकास मंत्री।

हिमाचल के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी आज से 26 जनवरी तक किन्नौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न बैठकें करेंगे, जन समस्याएं सुनेंगे और जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।

ये रहेगा कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम
जगत सिंह नेगी आज भावानगर में निचार विकास खण्ड के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगें। इसी प्रकार 22 जनवरी को वह सुबह साढ़े 10 बजे देवी चंडिका माता मंदिर गांव कोठी में शीश नवाएंगे। इसके उपरांत वे साढ़े 11 बजे जिला के सभी पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के साथ बचत भवन रिकांगपिओ में बैठक करेंगे। 3 बजे विश्राम गृह रिकांगपिओ में जन समस्याएं सुनेंगे।

नेगी 23 जनवरी को 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सभागार कक्ष में बैठक करेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 3 बजे CSR, JSW, HPPCL तथा पटेल कंपनी के अधिकारियों के साथ शोंगटोंग में बैठक करेंगे। इसी तरह 24 जनवरी को जगत सिंह नेगी 11 बजे ITDP भवन रिकांगपिओ में परियोजना अधिकारी ITDP के साथ बैठक करेंगे और दोपहर 3 बजे विश्राम गृह रिकांगपिओ में जन समस्याएं सुनेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को वह जिला के आम जन मानस की जन समस्याएं सुनेंगे। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 26 जनवरी को रिकांगपिओ के ITBP मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।