हिमाचल के बंजार में सरकार द्वारा किए गए डिनोटिफाई संस्थानों को पुन बहाल करने के लिए पूरे विधानसभा में भाजपा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करने जा रही है, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जैसे ही शपथ ग्रहण की तो उन्होंने पूरे प्रदेश में सैकड़ों संस्थानों को बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लोगों की सुविधा के लिए जो संस्थान खोले गए थे, उन सब संस्थानों को बंद करना एक हास्यास्पद वाक्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो 10 गारंटीयां चुनावों के दौरान लोगों को लुभाने के लिए दी गई थी। उन गारंटीयों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोगों के कंधों पर तलवार रख करके उन गारंटी को पूरा करने की जुगाड़ में लगे हैं।
महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि जैसे ही OPS की बात की गई तो डीजल पर 3 रुपए का वैट लगा दिया गया और सरसों के तेल में 7 से 9 के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है। यदि कांग्रेस सरकार गारंटी देना चाहती है। अभी महिलाएं देख रही है कब 1500 आएंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी विधानसभा में जाकर के हस्ताक्षर अभियान करेगी और उन हस्ताक्षर को पूरे प्रदेश से एकत्रित करके राज्यपाल को सौंपेंगे। आने वाले समय में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि बंजार का जो सिविल अस्पताल है, उसमें जितने भी डॉक्टर और नर्सों के पद को क्रिएट किये गए थे उन सब को डिनोटिफाई कर दिया है। उन्होंने कहा कि जितने भी संस्थान प्रदेश में खोले गए हैं। वह सभी कायदे कानून के तहत विधानसभा में पास करके ही खुले गए हैं, सभी संस्थानों को फिर से बहाल नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरने में गुरेज नहीं करेगी और ,जो लोगों की सुविधा के लिए हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे वे अब बंद कर दिए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.