हिमाचल के कुल्लू स्थित पर्यटन नगरी मनाली को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद मनाली द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। कचरा मुक्त शहर बनाने व लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में नगर परिषद के स्वच्छता प्रहरियों के साथ-साथ रावमा पाठशाला मनाली के NCC व NSS के स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
उन्होंने माल रोड मनाली में जागरूकता रैली निकालकर शहर वासियों को जागरूक किया। सभी से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि मनाली में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज माल रोड में जागरूकता रैली निकाली।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद मनाली शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। शहर वासियों सहित समस्त सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों से आग्रह किया कि सभी 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नप मनाली का सहयोग करें। ताकि मनाली आने वाला हर पर्यटक स्वच्छ व सुंदर शहर में घूमने का आनंद उठा सके।
इस अवसर पर नगर परिषद मनाली के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारी अधिकारी BR नेगी, पार्षद सुनीता शर्मा मौजूद रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.