मनाली-लेह हाईवे खुला:बर्फबारी से बंद सड़क पर ट्रैफिक बहाल, सिर्फ स्थानीय लोगों को आने-जाने की परमिशन, सैलानियों पर बैन

मनाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के मनाली-लेह हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, लेकिन अभी लाहौल, स्पीति घाटी और पांगी घाटी के लोगों को ही हाईवे से आने जाने की अनुमति है। सैलानियों के लिए सड़क बंद रहेगी। यह जानकारी DSP मनाली हेम चंद वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल और मनाली-लेह हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। अब मौसम के खुलने के साथ ही वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया गया है, लेकिन सड़क पर फिसलन होने के कारण वाहनों के स्किड होने का खतरा है।

सड़क पर फिसलन बढ़ने से बढ़ा दुर्घटना का खतरा
DSP ने बताया कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल से सड़क मार्ग से बर्फ हटाने में BRO की टीम लगी है। सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है, लेकिन पर्यटकों को अभी इजाजत नहीं दी गई है। जिन्हें अनुमति दी गई है, उन्हें भी सेफ ड्राइविंग करने की सलाह है।

खबरें और भी हैं...