पर्यटकों में अटल टनल का क्रेज:कोकसर और सिस्सू पहुंचने का क्रम जारी, बर्फ में साहसिक खेलों का ले रहे आनंद

मनाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के लाहौल स्पीति में सैलानियों का अटल टनल होकर कोकसर और सिस्सू पहुंचने का क्रम जारी है। मौसम साफ होने की सूरत में लाहौल का रुख करने वाले सैलानियों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी हजारों पर्यटक कोकसर और सिस्सू पहुंचे। कोकसर और सिस्सू पहुंचकर सैलानी साहसिक खेलों का आनंद ले रहे हैं। कोकसर के आसपास एक फीट से अधिक बर्फ की चादर बिछी हुई है।

यहां सैलानी स्कीइंग के गुर सीख रहे हैं और मोबाइल में स्कीइंग करते हुए फोटो खींचकर सगे संबंधियों को भेज रहे हैं। वहीं, यहां सैलानियों को ट्यूब स्लाइडिंग भी कराई जा रही है। इससे सैलानी रोमांचित हो रहे हैं। उधर, ATV के जरिए सैलानियों को ऑफ रोड राइडिंग भी कराई जा रही है और रोमांच का सफर तय किया जा रहा है। उधर, सिस्सू के पलदन लाहमो वाटरफॉल को देखने भी सैलानी पहुंच रहे हैं।

सुबह-शाम घाटी का तापमान शून्य से नीचे
वहीं, जिपलाइन से गुजरकर डूटी के पार बर्फ की मोटी परत का आनंद ले रहे हैं। ऑफ राइडिंग का भी आनंद उठा रहे हैं। कारोबारी जगदीश, संजीव, संदीप ने बताया कि सुबह और शाम को घाटी का तापमान शून्य से नीचे के जा रहा है, लेकिन देर शाम तक सैलानी यहां के खूबसूरत नजारे और मनोरम स्थल देखकर ठंड की भी परवाह नहीं कर रह रहे हैं।

स्कीइंग के गुर सीखते सैलानी।
स्कीइंग के गुर सीखते सैलानी।

नॉर्थ पोर्टल, कोकसर और सिस्सू के नर्सरी में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और आगे भी बढ़ने की संभावना है।