• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Kullu
  • Manali
  • Siyali Mahadev's Circumambulation In Manali, Shiv Family Met On Reaching Khakhnal, Crowd Gathered To See; Coincidence Made After 18 Years

सियाली महादेव की निकली परिक्रमा:खखनाल पहुंचने पर शिव परिवार का हुआ मिलन, देखने के लिए जुटी भीड़;18 साल बाद बना संयोग

मनाली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सियाली महादेव संग माता पार्वती, गणेश, और कार्तिकेन। - Dainik Bhaskar
सियाली महादेव संग माता पार्वती, गणेश, और कार्तिकेन।

हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में सियाली महादेव और उनके साथ गणेश भी एक माह की परिक्रमा में निकल पड़े हैं । वीरवार को सियाली महादेव और गणेश जगतसुख में ठहरे और शुक्रवार को दोनों ने सजला की ओर प्रस्थान किया। लेकिन खखनाल में देव सेना पति कार्तिक और देवी पार्वती का मिलन हुआ, ऐसा दृश्य कभी-कभी देखने को मिलता है जब शिव परिवार सब एक साथ हो।

सभी शिव भक्त शिव परिवार को देखने और आशीर्वाद लेने के खखनाल पहुंच रहे हैं। सियाली महादेव के कारदार जय चंद ठाकुर ने बताया की महादेव 18 वर्षों के बाद परिक्रमा करते हैं। इस बार महादेव के साथ उनके पुत्र गणेश भी परिक्रमा कर रहे हैं ।

परिक्रमा को लगेगा एक माह

उन्होंने बताया की महादेव मनाली से होते हुए बिजली महादेव और कुल्लू सुल्तानपुर होते हुए वापस मनाली सियाल लोटेंगे। 18 वर्षों के बाद घाटी की परिक्रमा का जगह जगह पर निश्चित स्थानों पर ठहराव होता है और कुछ स्थानों यज्ञ भी किया जाएगा और इस परिक्रमा को लगभग एक माह लगेगा।