• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Kullu
  • BJP Leader Narottam Thakur Said In Kullu; Government's Anti people Decision To Denotify Government Offices, Warns Of Agitation

कुल्लू में बोले भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर:सरकारी कार्यालायों को डिनोटिफाई करना सरकार का जनविरोधी फैसला, आंदोलन की दी चेतावनी

कुल्लू5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नरोत्तम ठाकुर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए। - Dainik Bhaskar
नरोत्तम ठाकुर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए।

हिमाचल में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर ने कुल्लू में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेशभर में सरकारी कार्यालयों को बंद करने के फैसले को जन विरोधी करार दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार ने पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा लिए गए जनहित के फैसले को पलट दिया है। प्रदेशभर में भाजपा सरकार ने संवैधानिक तरीके से विभिन्न विभागों के कार्यालय खोले थे, ताकि आम जनता को फायदा पहुंचे लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व सरकार के इन फैसलों को पलट कर विभिन्न कार्यालयों को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस सरकार की कैबिनेट तक नहीं बन पाई है, लेकिन बिना कैबिनेट बने ही इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं।

सरकार को नरोत्तम ठाकुर ने दी चेतावनी
नरोत्तम ठाकुर ने वर्तमान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन कार्यालयों को बंद करने का फैसला वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने वापस नहीं लिया तो प्रदेश भर में आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके परिणाम भुगतने के लिए कांग्रेस सरकार तैयार रहें।
नरोत्तम ठाकुर ने यह भी कहा कि सरकार के इस जनविरोधी फैसले को लेकर शनिवार को कुल्लू भाजपा मंडल के कार्यकर्ता डीसी कुल्लू के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे जिसके माध्यम से मांग की जाएगी कि पूर्व सरकार द्वारा खोले गए सरकारी कार्यालयों को यथावत रखा जाए अन्यथा आने वाले समय में प्रदेश भर में आंदोलन विकराल रूप धारण करेगा।

नरोत्तम ठाकुर ने हार की वजह बताई
कुल्लू विधानसभा सीट से अपनी हार को लेकर नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि हमारी हार का मुख्य कारण टिकट आवंटन देरी से होना और प्रचार के लिए कम समय मिलना रहा है। इसके साथ ही कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह का आजाद रूप से चुनाव लड़ना भी हार का कारण रहा है।

इसके अलावा कांग्रेसी द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम और हर घर लक्ष्मी के तहत हर महिला को 1500 रुपए महीने में देने का ऐलान भी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के हार का कारण नहीं रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में हो रहे 26,000 वोट मिले हैं जो अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है।

उम्मीद है पूरे होंगे यह कार्य
उन्होंने कहा है कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी के नेता जिन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को खेलती आई हैं उम्मीद है कि अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद यह मुद्दे पूरे होंगे उन्होंने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि कुल्लू का भूतनाथ ब्रिज को ठीक करने का कार्य हो या फिर भुंतर बैली ब्रिज का निर्माण कार्य, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी करने की बात हो उम्मीद है यह सभी कार्य पूरे होंगे।फोटो-वीडियो- कुल्लू में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर।