होटल की नकली वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी:एप्पल कंट्री रिजॉर्ट मनाली ने दर्ज कराई FIR, आरोप- नाम इस्तेमाल कर बुकिंग के नाम पर ठगी

कुल्लू6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल की नकली वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, मनाली के एक होटल की समानांतर वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से बुकिंग के नाम पर ठगी हुई है, जिसकी शिकायत होटल मालिक ने मनाली थाना में दर्ज करवाई है।

एप्पल कंट्री रिजॉर्ट के मैनेजर अश्वनी कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनके मनाली स्थित एप्पल कंट्री रिजॉर्ट की वेबसाइट की तरह समानांतर वेबसाइट किसी अनजान व्यक्ति ने बना दी है। पर्यटक उसे एप्पल कंट्री रिजॉर्ट की वेबसाइट समझ कर बुकिंग कर रहे हैं, जिससे रिजॉट को नुकसान हो रहा है।

होटल संचालकों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की छानबीन करने में जुटी है कि अब तक होटल मालिक को कितना नुकसान हुआ है और वेबसाइट बनाने वाला कौन है। DSP मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने अश्वनी कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...