कुल्लू में होगा कंटिन्यू फार्मेसी एजुकेशन कार्यक्रम:कुल्लू, लाहौल स्पीति और पांगी के फार्मासिस्ट लेंगे भाग, ऋषभ कालिया ने दी जानकारी

कुल्लू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिला कुल्लू दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ऋषभ कालिया पत्रकार वार्ता करते हुए। - Dainik Bhaskar
जिला कुल्लू दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ऋषभ कालिया पत्रकार वार्ता करते हुए।

हिमाचल के कुल्लू में कंटिन्यू फार्मेसी एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुल्लू जिले के साथ-साथ लाहौल-स्पीति और बाकी के पंजीकृत फार्मासिस्ट भी भाग लेंगे। जिला कुल्लू दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि इसका आयोजन स्टेट फार्मेसी काउंसिल और जिला कुल्लू दवा विक्रेता संघ संयुक्त रूप से करेगा।

इस कार्यक्रम में पंजीकृत फार्मासिस्ट भाग लेंगे जो फार्मेसी के क्षेत्र में अपग्रेड टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी अपने निर्देश में कहा है कि स्टेट फार्मेसी काउंसिल समय-समय पर कंटिन्यू फार्मेसी एजुकेशन के कार्यक्रम आयोजित करें। आदेश में कहा गया है कि 5 साल में दो बार पंजीकृत फार्मासिस्ट को एजुकेशन कार्यक्रम अटेंड करना जरूरी है।

अन्यथा उसका पंजीकरण स्टेट फार्मेसी काउंसिल नहीं करेगी। लिहाजा हर फार्मासिस्ट के लिए यह एजुकेशन कार्यक्रम अटेंड करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से कोरोना के चलते इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सके हैं, लेकिन आने वाले 27 नवंबर को जिला मुख्यालय कुल्लू के देव सदन में कंटिन्यू फार्मेसी एजुकेशन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने फार्मासिस्ट से आग्रह किया है कि जो भी फार्मासिस्ट इस कार्यक्रम कार्यशाला में भाग लेने का इच्छुक हैं। वह हिमाचल प्रदेश स्टेट फार्मेसी काउंसिल की वेबसाइट में जाकर अपना पंजीकरण करवाएं। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ फार्मासिस्ट सूर्यकांत, मनोज चौधरी, अमन भल्ला भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...