कुल्लू में चरस के साथ एक गिरफ्तार:आरोपी से साढ़े 3 किलोग्राम नशा बरामद, SIU टीम ने बराधा के पास किया काबू

कुल्लू4 महीने पहले
चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति।

हिमाचल की कुल्लू पुलिस की SIU टीम ने एक व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से पुलिस ने साढ़े 3 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार SIU टीम जब मणिकर्ण घाटी के बराधा में गश्त पर थी तो इस दौरान शक होने पर व्यक्ति की तलाशी ली। उसके पास से टीम ने 3 किलो 616 ग्राम चरस बरामद की है।

SP कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि हेड कांस्टेबल संदीप कुमार के नेतृत्व में SIU दल बराधा के पास था। इस दौरान व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3 किलोग्राम चरस बरामद हुई। जिसके चलते व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। व्यक्ति के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धर्म चंद पुत्र सेस राम निवासी गांव कशादा, डाकघर बराधा तहसील भुंतर, कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां से व्यक्ति को रिमांड पर लिया जाएगा। उससे चरस कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था के बारे में पूछताछ की जाएगी।