हिमाचल के जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल के प्रांगण में मताधिकार जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान CMO क़ुल्लू ने अस्पताल के कर्मचारियों को शपथ दिलाई। यह शपथ देश मे लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने के लिए करवाई गई। इस मौके CMO सुशील चंद्र शर्मा ने अस्पताल के कर्मचारियों को निडर होकर धर्म और जाति धर्म व अन्य किसी भी प्रलोभना में न आकर मतदान करने की शपथ ली।
हिमाचल में कल होगा मतदान
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते 12 नवंबर यानी कल मतदान होगा और ऐसे में जिला कुल्लू में जगह-जगह विभिन्न माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए गए हैं ऐसे में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई। जिसमें किसी भी प्रलोभन में ना आकर निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई है। इस मौके पर MS नरेश कुमार सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी डॉक्टर नर्स सहित तमाम स्टॉप मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.