• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Kullu
  • Himachal Assembly Election 2022; Congress Sachin Pilot's 'echo' In Lahaul Spiti, In The Public Meeting Held In Keylong, BJP's Double Engine Failed, Congress Will Form The Government

लाहौल स्पीति में कांग्रेस सचिन पायलट की 'गूंज':केलांग में आयोजित जनसभा में बोले- भाजपा का डबल इंजन फेल, कांग्रेस की बनेगी सरकार

कुल्लू5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सचिन पायलट केलांग में कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के लिए प्रचार।

हिमाचल के जिला क़ुल्लू में विधानसभा चुनाव के लिए लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने केलांग में आयोजित जनसभा में कहा है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन पूरी तरह फेल हो गए हैं और इन इंजन में न तो तेल बचा है और न ही विकास करवाने के लिए जोर बचा है।

'भाजपा विकास के नाम पर कर रही गुमराह, बढ़ी महंगाई'
सचिन पायलट ने कहा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और लाहौल स्पीति से भी कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर जहां गुमराह किया है वहीं तोहफे के रूप में महंगाई जनता को दी है। ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएंगे और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बना नया इतिहास रचेगी।

कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर की जनसभा में पहुंचे केलांग की जनता।
कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर की जनसभा में पहुंचे केलांग की जनता।

कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में मांगे वोट
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि 12 नवंबर को वे कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में भारी मतदान कर उन्हें विजय बनाएं। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कहा है कि भाजपा के नेता जहां जनता को गुमराह कर रहे हैं वही लाहौल स्पीति में विकास के नाम पर नाममात्र का विकास हुआ है।

लता ठाकुर द यूथ पायलट किताब का किया विमोचन।
लता ठाकुर द यूथ पायलट किताब का किया विमोचन।

भाजपा पर सचिन पायलट के आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लाहौल स्पीति में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है ऐसे में कांग्रेस की सरकार आते ही भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कैप्टन रविना, जिलाध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, जिप अध्यक्ष अनुराधा राणा, प्रवक्ता अनिल सहगल, कुंगा बोद्ध, प्यारे लाल सहित अन्य मौजूद रहे।

लता ठाकुर द यूथ पायलट किताब का किया विमोचन
सचिन पायलट ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान केलांग में लता ठाकुर द यूथ पायलट किताब का किया विमोचन भी किया। इस किताब में जहां लाहौल स्पीति की संस्कृति व इतिहास को बताया गया है वहीं नेहरू गांधी परिवार का संबंध लाहौल स्पीति से और लता ठाकुर के परिवार से कितने मधुर रहे है इस बारे बताया गया है।