हिमाचल की कुल्लू विधानसभा में भाजपा से संबंधित तीन नेताओं के चुनावी मैदान में उतरने से कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा कुल्लू मंडल सचिव गुलाब सिंह ने कहा कि पार्टी विचारधारा से 3 उम्मीदवार के मैदान में होने से भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, CM जयराम ठाकुर और केंद्र हाईकमान को इस बारे में कोई समाधान निकलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर 29 अक्टूबर तक पार्टी के बड़े नेताओं को कुल्लू आकर तीनों उम्मीदवारों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पार्टी को कार्यकर्ताओं से पूछकर ऐसे कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार बनाना चाहिए जो जिताऊ हो और कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति ने बने। इसके लिए हर पंचायत से 50-50 प्रमुख कार्यकर्ता बुलाकर बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी को गंभीर होकर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले कुल्लू से महेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया, जिसमें भाजपा के लोगों ने भाग लिया था। लेकिन, अब पार्टी ने रातों रात उम्मीदवार को बदल दिया है। जिससे कार्यकर्ता भी शर्मिंदा महसूस कर रहा है। गुलाब चंद ने बताया कि जीत के लिए यह कदम उठाना चाहिए। ताकि यह सीट भाजपा की झोली में आ सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.