• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Kullu
  • Himachal Assembly Election 2022; Kayaking And Rafting Organized In Kullu, Many Officials, Including DC, Gave The Message Of Voting Awareness In Pirdi

कुल्लू में कयाकिंग और राफ्टिंग का आयोजन:पिरड़ी में DC सहित कई अधिकारियों ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश

कुल्लू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राफ्टिंग सेंटर पिरडी में राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन - Dainik Bhaskar
राफ्टिंग सेंटर पिरडी में राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन

हिमाचल के जिला कुल्लू में राफ्टिंग सेंटर पिरडी में राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से जिला कुल्लू के के साथ-साथ प्रदेश और देश के लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान कयाकिंग के साथ-साथ राफ्ट में सवार होकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC कुल्लू आशुतोष गर्ग और अन्य अधिकारियों ने पिरडी से लेकर बजौरा तक राफ्टिंग व क्याकिंग की और मतदाताओं को इस जागरूकता का संदेश दिया, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में मतदान होना है और अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई और शुक्रवार को पीरडी के राफ्टिंग सेंटर में क्याकिंग और राफ्टिंग करवा कर जागरूकता का संदेश दिया गया।

राफ्टिंग और कयाकिंग करते अधिकारी।
राफ्टिंग और कयाकिंग करते अधिकारी।

मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास
उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू एडवेंचर टूरिज्म का केंद्र है और इस तरह की गतिविधियां करवाने से जागरूकता का संदेश सिर्फ कुल्लू ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश तक जाएगा। जबकि इससे पहले जिला मुख्यालय कुल्लू में पैराग्लाइडिंग का भी आयोजन किया गया और साथ में जिला भर के अलग-अलग स्थानों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

राफ्टिंग के जरिए दिया जागरूकता का संदेश।
राफ्टिंग के जरिए दिया जागरूकता का संदेश।

कार्यक्रम के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ-साथ (ADC) एडीसी कुल्लू प्रशांत सरकेक,एसी टू DC शशिपाल नेगी, (DTDO) जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा, क्राफ्टिंग सेंटर के प्रभारी गिमनर सिंह, स्वीप कार्यक्रम से जुड़े श्यामलाल हांडा, जीत राणा सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...