453 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से डाले वोट:कुल्लू के राजकीय महाविद्यालय में दूसरा चुनावी रिहर्सल, 850 कर्मियों ने लिया भाग

कुल्लू5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करते हुए कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करते हुए कर्मचारी।

हिमाचल के कुल्लू स्थित राजकीय महाविद्यालय में दूसरे चुनावी पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कर्मियों को EVM व VV-PAT की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डालकर पूर्वाभ्यास किया। 453 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाले। साथ ही 850 निर्वाचन कर्मियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं SDM कुल्लू विकास शुक्ला ने आग्रह किया कि सभी मतदान कर्मी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लें। लोकतंत्र में एक निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने में निर्वाचन कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में EVM, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट, VV-PAT को स्थापित करने व उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई।

चुनावी पूर्वाभ्यास के दौरान मतदान कर्मी।
चुनावी पूर्वाभ्यास के दौरान मतदान कर्मी।

उन्होंने कहा कि इसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान के दौरान लगने वाले विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी देते हुए उनके प्रयोग के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी बताया गया। पूर्वाभ्यास में PRO, APRO, प्रोसाइडिंग ऑफिसर को उनके नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही PRO, APRO को चुनाव के नियमों एवं व्यवस्था की जानकारी से संबंधित मार्गदर्शिका भी दी गई।

खबरें और भी हैं...