हिमाचल के कुल्लू सदर के विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने दोहरानाला, पनोगी और लोट में अपना चुनाव प्रचार किया और इस दौरान कई लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी जॉइन की जिनका कांग्रेसी प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस दौरान गुलशन ठाकुर, भगवंत सिंह, पवन, अमित कुमार सहित कई लोगों ने भाजपा को अलविदा किया और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है।
इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सेसराम चौधरी, पंचायत प्रतिनिधि सहित संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। जिन्होंने कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों में क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने का प्रयास किया है और जो कमियां रह गई हैं उन्हें आने वाले समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। लोगों से अपील की है कि वे उनके पक्ष में मतदान कर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की सीट को कांग्रेस की झोली में डालें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.