कुल्लू में राम सिंह ने तेज किया प्रचार:भुंतर में खोला चुनाव कार्यालय, भाजपा से टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय उतरे

कुल्लू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भुंतर में चुनाव प्रचार के दौरान आजाद उम्मीदवार - Dainik Bhaskar
भुंतर में चुनाव प्रचार के दौरान आजाद उम्मीदवार

हिमाचल में कुल्लू विधानसभा सीट पर भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राम सिंह ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने भुंतर में अपना चुनाव कार्यालय भी खोला है। इस कार्यालय से भुंतर क्षेत्र में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम चलेगा।

बुधवार देर शाम को उन्होंने भुंतर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए रणनीति भी तैयार करके समर्थकों को चुनावी टिप्स दिए। गौरतलब है कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राम सिंह टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिया गया।

भुंतर में समर्थकों के साथ आजाद उम्मीदवार राम सिंह।
भुंतर में समर्थकों के साथ आजाद उम्मीदवार राम सिंह।

ऐसे में उन्होंने नाराज होकर आजाद रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। लिहाजा इसके बाद अब अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने समर्थकों के साथ जगह-जगह बैठक करने में जुड़ गए हैं।