लाहौल स्पीति में 67.50% वोटिंग:अर्धसैनिक बलों के पहरे में रखी गई EVM, प्रदेश में चौथे पर रहा यहां मतदान

लाहौल स्पीति5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल की लाहौल स्पीति सीट पर 67.50% तक वोटिंग हुई। मतदान के लिहाज से प्रदेश में लाहौल स्पीति चौथे नंबर पर रहा।

लाहौल स्पीति में 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 25 हजार 496 मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। जिनमें 13 हजार 5 पुरुष 12 हजार 491 महिलाएं हैं। मतदान के बाद EVM को स्ट्रॉन्ग रूम में रख दिया गया है। जिसके बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

लाहौल स्पीति में वोटिंग प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्रवोटरमतदान%
लाहौल स्पीति2549667.50%
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने गैमुर मतदान केंद्र में किया मतदान।
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने गैमुर मतदान केंद्र में किया मतदान।

लाहौल स्पीति में मतदान के रंग
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में लोग अपनी परंपराओं व लोक संस्कृति को लेकर कितने सजग हैं। इसकी झलक मतदान को लेकर दिखी, यहां पोलिंग बूथ को रंग-बिरंगे पांडाल व झंडियों से सजाया गया था। बल्कि पोलिंग पार्टी भी लाहौली वेश-भूषा में सजकर बूथ पर बैठे दिखे । पारंपरिक लिबास में लोगों ने वोट किया। वोट डालने के बाद लोगों ने सामूहिक रूप से बैठकर खान-पान किया, जैसे कहीं पिकनिक मनाने आए हों।

लाहौल स्पीति के पोलिंग बूथों पर युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान युवाओं में मतदान को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिली।

लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जसरथ पोलिंग बूथ में अपना मतदान किया। बता दें कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव में उतरी है। अभी देखना ये होगा कि जनता का प्यार आम आदमी पार्टी को मिला है या नहीं।

सुदर्शन जस्पा आम आदमी पार्टी उम्मीदवार।
सुदर्शन जस्पा आम आदमी पार्टी उम्मीदवार।

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन पर हुई वोटिंग
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में टशीगंग, दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन है। यहां पर मतदान केंद्र की भरपूर सजावट की गई थी। पोलिंग पार्टी के सदस्य भी पारंपरिक वेशभूषा में यहां वोट करवाने के लिए पहुंचे थे। ये इलाका प्रदेश का अति दुर्गम क्षेत्रों में से एक हैं। बावजूद इसके लोगों में वोटिंग के प्रति उत्साह देखने को मिला।

मतदान केंद्र के बाहर पारंपरिक वेशभूषा में चारों नए मतदाता
मतदान केंद्र के बाहर पारंपरिक वेशभूषा में चारों नए मतदाता
कुंजोक छोडन ने कहा मुझे आज खुशी और रही है कि मैंने विश्व के सबसे बड़े ऊंचे मतदान केंद्र में मतदान किया है।
कुंजोक छोडन ने कहा मुझे आज खुशी और रही है कि मैंने विश्व के सबसे बड़े ऊंचे मतदान केंद्र में मतदान किया है।
टंशीगंग के लोबजांग ने पहली बार मतदान किया।
टंशीगंग के लोबजांग ने पहली बार मतदान किया।

लाहौल स्पीति के जहलमन पोलिंग बूथ में पारंपरिक परिधान में वोट डालने पहुंची थी महिलाएं।

लाहौल स्पीति में भाजपा प्रत्याशी रामलाल मारकंडा ने पत्नी के साथ डाला वोट। और

2017 चुनाव में कौन जीता-कौन हारा?
2017 में यहां से भाजपा के डॉ. रामलाल मारकंडा चुनाव जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के रवि ठाकुर को हराया था। इस बार भी इन्हीं 2 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।