3 जिलों के दौरे पर निकलेंगे विक्रमादित्य सिंह:कुल्लू-मंडी और लाहौल स्पीति का 25 से 27 जनवरी तक टूर, 26 को केलांग में फहराएंगे तिरंगा

कुल्लू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू, मंडी और लाहौल दौरे पर जाएंगे। 25 से लेकर 27 जनवरी तक वे तीनों जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आमजन की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में 26 जनवरी को तिरंगा भी फहराएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 25 जनवरी को विक्रमादित्य शिमला से मंडी पहुंचेंगे, जहां वे सर्किट हाउस मंडी में लंच करेंगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे मंडी से कुल्लू की ओर रवाना होंगे। कुल्लू में 4:00 बजे पहुंचने के बाद कुल्लू के सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनने के बाद मनाली होते हुए केलांग जाएंगे।

भूतनाथ ब्रिज कुल्लू का निरीक्षण करेंगे
केलांग में रात्रि विश्राम करने के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे और उसके बाद रात्रि विश्राम मनाली में होगा। 27 जनवरी को मनाली में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कुल्लू के भूतनाथ ब्रिज का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वापस शिमला रवाना होंगे।

गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति दौरे पर होंगे। लिहाजा लोगों को उनके इस दौरे से काफी उम्मीद है। खासकर कुल्लू के भूतनाथ ब्रिज को समय पर ठीक करने को लेकर लोगों को उनसे उम्मीद है।