हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के पहाड़ों इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हो रही हैं। सोमवार सुबह कुल्लू और चंबा के पहाड़ों पर हिमपात हुआ। दोनों जिलों में निचले क्षेत्रों में भी खूब बारिश हुई, जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है।
कुल्लू के निचले क्षेत्रों में बारिश होने के कारण लोगों को अपने कामकाज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से कुल्लू शहर की सड़कें तालाब बन गई हैं, जिस कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। वहीं ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग घरों में दुबकने को मंजूर हैं।
मनाली में माल रोड पर गिरे बर्फ के फाहे
जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों के साथ-साथ पर्यटन नगरी मनाली में माल रोड पर भी बर्फ के फाहे गिर रहे है। आसपास के इलाकों में नेहरू कुंड, सोलंग नाला, पलचान, कोठी, धुंधी, रोहतांग पास, सहित अटल टनल के दोनों छोर में जमकर बर्फबारी हो रही है। अटल टनल के दोनों छोर में करीब 1 फीट बर्फ की परत जम चुकी है, जबकि रोहतांग पास में भी 1 फीट से ज्यादा बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है।
चंबा के पहाड़ों ने ओढ़ी मोटी बर्फ की चादर
चंबा जिले में भी सोमवार को मौसम ने करवट बदली। भरमौर और पांगी घाटी में सुबह से भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते सामान्य जीवन अस्त व्यस्त है। भरमौर की ऊंची चोटियों पर फिर से 2 से ढाई फीट ताजा हिमपात हुआ है। तहसील मुख्यालय भरमौर और होली में भी 4 से 6 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। इससे जहां घाटी के पहाड़ एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गए हैं। ठंड बढ़ जाने के कारण लोग एक बार फिर घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
कुल्लू प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के चलते जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने पर्यटकों और आम जनमानस से अपील की है कि वे बर्फीले क्षेत्रों की ओर न जाएं। इधर बर्फबारी को देखते हुए अटल टनल से भी सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
चंबा में शहर से कटे कई गांव
सुबह से हो रही ताजा बर्फबारी के कारण चंबा की पंचायत कुगती, उरना, कवांरसी, बजोल, ग्रोंडा, नयाग्राम सहित करीब 15 पंचायतों का संपर्क तहसील मुख्यालय से एक बार फिर से कट गया है। प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया है। प्रशासन ने बर्फबारी वाली पंचायतों पर बिजली पानी स्वास्थ्य सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रखने के आदेश अधिकारी को दे दिए हैं। भरमौर में तापमान बढ़ गया था, लेकिन सुबह से हो रही बर्फबारी के कारण यहां का तापमान फिर से 0 के नीचे चला गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.