हिमाचल के मनाली में दो साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म में पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए गुरुवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां उसका अल्ट्रासाउंड, ECG और दूसरे टेस्ट किए गए हैं। शुक्रवार को डॉक्टरों की हड़ताल होने के कारण मासूम के मेडिकल से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई। इसकी वजह से मेडिकल रिपोर्ट आने में 1 दिन और लग सकता है।
मनाली के DSP हेमराज वर्मा के अनुसार शनिवार शाम तक उन्हें मेडिकल रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा। वर्मा ने दावा किया कि घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके को छान मारा है। घटनास्थल के आसपास के 100 मीटर के दायरे में पुलिस ने हर घर को चेक किया और वहां रहने वाले सभी लोगों की लिस्ट तैयार की है।
संदिग्धों पर नजर रख रही पुलिस
DSP हेमराज वर्मा ने कहा कि पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ कर जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इलाकों में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है ताकि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का सुराग मिल सके। पुलिस बच्ची के पिता की शिकायत पर IPC की धारा 363 और 376 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4 में मामला दर्ज कर चुकी है।
DSP ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर आगे बढ़ेगी।
घर से उठाया गया बच्ची को
मनाली में रहने वाले नेपाली मूल के परिवार की दो साल की बच्ची बुधवार सुबह अचानक घर से गुम हो गई। कई घंटे बाद ये बच्ची घर से कुछ दूरी पर एक नाले से मिली। बेहोशी की हालत में मिली बच्ची को माता-पिता अस्पताल ले गए। उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
6-7 संदिग्ध आईडेंटिफाई
मनाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। DSP के अनुसार पुलिस ने आसपास के सभी मकानों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की है। यहां तक कि पुलिस ने आसपास के कुछ नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों को आईडेंटिफाई कर थाने बुलाया है। इन लोगों से पूछताछ चल रही है।
कांग्रेस ने उठाया मुद्दा, कहा- बच्ची से दुष्कर्म पर BJP नेताओं के मुंह से 2 शब्द नहीं निकले
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच मनाली में 2 साल की बच्ची से हुए रेप के मुद्दे पर सत्तारूढ़ BJP सरकार घिरती नजर आ रही है। शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बच्ची से साथ हुई घटना का मुद्दा उठाते हुए सत्तारूढ़ BJP पर करारा हमला बोला और कहा कि भाजपा राज में प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस घिनौनी घटना पर भाजपा नेताओं के मुंह से दो शब्द नहीं निकले। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एविडेंस के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
SP कुल्लू गुरुदेव शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। मामले में जो भी एविडेंस पुलिस को मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन अभी तक कोई ऐसा एविडेंस पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिससे किसी की गिरफ्तारी की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही है।
SP कुल्लू ने कहा कि बच्ची सुबह से गायब थी, लेकिन शाम के समय घर से थोड़ी ही दूर मिली और उसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी कि उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटना हुई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू की है। जैसे ही पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ लगता है तो उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
कांग्रेसियों ने मनाली में किया विरोध प्रदर्शन
मनाली में मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी न होने के चलते मनाली माल रोड पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस मामले को लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने पुलिस पर इस मामले में गंभीरता से जांच न करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.