हिमाचल के लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को कुल्लू के भुंतर स्थित जनजातीय भवन में रखा गया है। इस भवन के कमरे और हॉल को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। बुधवार को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मतदान के पश्चात विधानसभा क्षेत्र 21 लाहौल स्पीति की EVM मशीनों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भुंतर पहुंचाया गया था। उसके बाद EVM मशीनों को जनजातीय भवन में रखा गया। जहां 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। लिहाजा बुधवार को DC लाहौल स्पीति ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए।
2 दिसंबर को कराया जाएगा पहला पूर्वाभ्यास
सुमित खिमटा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पहला पूर्वाभ्यास 2 दिसंबर को जिला परिषद हॉल कुल्लू में कराया जाएगा। दूसरा पूर्वाभ्यास 5 दिसंबर को जनजातीय भवन भुंतर में प्रातः 11 बजे कराया जाएगा।
सुमित खिमटा ने मतगणना के लिए तैनात किए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे सभी निर्धारित तिथि को समय पर पूर्वाभ्यास के लिए पहुंचना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उनके साथ SP लाहौल स्पिति मानव वर्मा, तहसीलदार इलेक्शन मोहिंद्र ठाकुर व काननूगो चंद्रकांत भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.