EC को भेजी जाएगी डोभी की पैराग्लाइडिंग साइट:आचार संहिता के चलते नहीं मिल रहा अप्रूवल, 300 लोग हो रहे प्रभावित

कुल्लू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के कुल्लू स्थित डोभी के पास दो निजी पैराग्लाइडिंग साइट में एक साइट को डिनोटिफाई किया गया है। जबकि दूसरी तकनीकी खामियों के चलते उड़ान भरने के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसे में अब नई साइट अप्रूव करने में पेंच फंसा हुआ है। हालांकि पैराग्लाइडिंग की तकनीकी कमेटी ने डोभी में एक सरकारी साइट को अप्रूवल के लिए सरकार को भेजा है।

आचार संहिता लगने के कारण यह साइट अभी तक अप्रूव नहीं हो पाई है। ऐसे में इस साइट को अप्रूव करने के लिए इलेक्शन कमिशन को फाइल प्रेषित की जा रही है।

लिहाजा अब यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को इलेक्शन कमिशन से उम्मीद है कि जल्दी उनकी साइट को अप्रूव करने की अनुमति मिलेगी। क्योंकि डोभी में दो निजी पैराग्लाइडिंग साइट में खामियां होने के कारण यहां पैराग्लाइडिंग से जुड़े लोगों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। ऐसे में यहां 300 से ज्यादा लोगों पर इसका सीधा असर पड़ा है। जिसके चलते तकनीकी कमेटी ने यहां एक सरकारी साइट को चिह्नित किया है।

अप्रूवल को भेजने से पहले किया जॉइंट इंस्पेक्शन
उसके बाद इस साइट को अप्रूवल के लिए जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के माध्यम से इलेक्शन कमिशन को भेजने की सिफारिश की है। उधर, DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जॉइंट इंस्पेक्शन के बाद सरकार को तकनीकी कमेटी ने मामले को भेजा है, लेकिन आचार संहिता लगी होने के कारण प्रपोजल अब सरकार की ओर से इलेक्शन कमिशन को भेजा जा रहा है।

ताकि इस साइट को नोटिफाई किया जाए और लोग लगातार यहां पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम दे सकें।