कुल्लू किराने की दुकान में लगी आग:मणिकर्ण घाटी में हुआ हादसा, दुकानदार को करीब साढ़े 3 लाख का नुकसान

कुल्लू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी।

हिमाचल के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के जरी में किरायाने की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग लगने से 3 लाख 50 हज़ार रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।

आग से जला दुकान का सामान।
आग से जला दुकान का सामान।

गौरतलब दमकल चौकी जरी से लगभग 2 किलोमीटर दूर जरी बाजार में किरयाने की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। यह आग मकान मालिक ज्ञान चंद पुत्र रूप सिंह गांव व डाकघर जरी जिला कुल्लू के किराए की दुकान आशीष ठाकुर पुत्र ओम चंद ठाकुर गांव व डाकघर जरी तहसील जरी जिला कुल्लू के करियाना जनरल स्टोर में लगी थी।

जिसमें किराने की दुकान, उसमें रखा खाद्य आपूर्ति संबंधी सामान जल गया है। इसके अलावा चुनीलाल पुत्र होतम राम गांव शांगचन डाकघर जरी जिला कुल्लू की जूते की दुकान का आंशिक नुकसान हुआ है। आग लगने से 3,50,000 रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है।