हिमाचल के कुल्लू स्थित फ्रेंडशिप पीक में लापता हुए ट्रैकर का हेलमेट सर्च ऑपरेशन में जुटी टीमों को मिला है। इससे ट्रैकर के मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक में ग्लेशियर की चपेट में आकर लापता हुए शिमला जिला के चौपाल से संबंध रखने वाले ट्रैकर का गुरुवार को हेलमेट बरामद हुआ है। इसके बाद अब सर्च अभियान में जुटे दल को अपना सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने में आसानी होगी।
गौरतलब है कि 17 नवंबर को हुए हादसे के बाद 19 नवंबर की शाम को कुल्लू प्रशासन को इसकी सूचना मिली थी। उसके बाद 20 नवंबर से सर्च अभियान शुरू किया गया था। लिहाजा लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद पांचवें दिन लापता ट्रैक्टर का हेलमेट ग्लेशियर के मलबे में बरामद हुआ है।
DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में जुटी टीमों को लापता ट्रैकर का हेलमेट मिलने के बाद अब तलाश में आसानी होगी। अब उम्मीद जागी है कि जल्द ही लापता ट्रैकर का शव भी बरामद होगा।
सेवानिवृत्त सेना के जवान तैनात किए
DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि सर्च अभियान के लिए ऐसे सेवानिवृत्त सेना के जवानों को भी लगाया गया है, जिन्होंने एवलॉन्च क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं। जबकि एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीमें 20 नवंबर से सर्च अभियान में लगातार जुटी हुई हैं।
मनाली से टेक्निकल कमेटी भेजी
DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि सर्च अभियान में जुटे लोगों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली टेक्निकल टीम भी मौके के लिए गुरुवार को रवाना की है। जो मौके पर आधुनिक उपकरणों के माध्यम से ट्रैकर की तलाश करेगी।
सीमित सीमा क्षेत्र में केंद्रित किया सर्च अभियान
DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि ट्रैकर का हेलमेट मिलने के बाद अब सर्च दलों ने सर्च अभियान को सीमित सीमा क्षेत्र तक ही समेट लिया है। अब जहां हेलमेट मिला है, उसी क्षेत्र में ट्रैकर के दबे होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। लिहाजा इस क्षेत्र को सर्च दलों द्वारा खंगाला जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.