हिमाचल के कुल्लू स्थित बाशिंग के सामुदायिक भवन में हिमाचल प्रदेश कराटे संघ द्वारा एसोसिएशन कराटे कप का आयोजन किया गया। जिसकी कुल्लू जिला कराटे संघ ने मेजबानी की। प्रतियोगिता में कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन के 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा खेल अधिकारी कुल्लू कविता ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान कविता ठाकुर ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी। भविष्य में और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। समापन पर सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने शिरकत की। जिनका स्वागत संघ के प्रधान वेद प्रकाश और सह सचिव KS पराशर ने टोपी, मफलर व स्मृति चिह्न भेंट कर किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदकों से नवाजा।
नशे से दूर रहने का आह्वान
कुल्लू संघ की ओर से सभी ऑफिशियल व कोचों को स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद किया। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। जिला कुल्लू कराटे संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सेंसई हरीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के खिलाड़ियों ने 19 स्वर्ण, 11 रजत व 6 कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान हासिल कर ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
दूसरे पर बिलासपुर व तीसरे स्थान पर चंबा की टीम रही। कुल्लू से भरत, अंजनी, दीक्षा, मोनिका, नकुल, ऐश्वर्या, अंजना, सुनेहा, शिवा, सुनील, दिनेश, कनिष्क, स्नेहिल, अजय कुमार, राहुल, लोकेंद्र व राज तमंग ने स्वर्ण पदक, अर्घ्या, ओम, नैंसी, करण, दोरजे, राजन, ओरियन, महीन ठाकुर ने रजत पदक और चेतन, साहिल व कृष्णा राजपूत ने कांस्य पदक जीते।
ये रहे मौजूद
इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से कराटे संघ के मेंटोर हेंशी जनक राज जम्वाल, डायरेक्टर हेंशी राज कुमार परमार, प्रधान पवन कुमार, उपप्रधान PS पंवर, महासचिव दामन जम्वाल, टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी हंस राज, रेफरी कमीशन सचिव सेंसई मनोज पटियाल, प्रधान वेद प्रकाश, सह सचिव KS पराशर, सदस्य लीला B कार्की, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.