मनाली में साहसिक गतिविधियां सीख रहे स्टूडेंट्स:हरियाणा के शिक्षा विभाग ने लगाया एडवेंचर फेस्टिवल, 22 जिलों के 496 विद्यार्थी ले रहे भाग

कुल्लू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आइस स्केटिंग करती हुई छात्रा। - Dainik Bhaskar
आइस स्केटिंग करती हुई छात्रा।

हिमाचल के कुल्लू स्थित पर्यटन नगरी मनाली में हरियाणा शिक्षा विभाग ने राज्य के 22 जिलों के विद्यार्थियों के लिए एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया है। यह आयोजन 9 फरवरी तक चलेगा। इस फेस्टिवल में राज्य के 496 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जिन्हें पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं। राज्य के इन विद्यार्थियों के लिए मनाली के वाहणु पुल को कैंपिंग साइट बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार विभिन्न जिलों के इन विद्यार्थियों को पंचकूला के सार्थक राजकीय समेकित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12A से शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया था।

रॉक क्लाइंबिंग करते हुए छात्र।
रॉक क्लाइंबिंग करते हुए छात्र।

एडवेंचर फेस्टिवल का उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारना
इस एडवेंचर फेस्टिवल के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी विधा और प्रतिभाओं को निखारने और साहसिक गतिविधियों के प्रति युवाओं में रुझान पैदा करना है। लिहाजा विभाग के अनुसार इसी उद्देश्य से हरियाणा राज्य का शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के लिए इस तरह के आयोजन करता है।

पोर्टल के माध्यम से किया विद्यार्थियों का चयन
एडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का चयन विभाग के पोर्टल के माध्यम से किया गया। इस पोर्टल में विद्यार्थियों के अकादमिक व अन्य गतिविधियों में दिए गए योगदान का मूल्यांकन किया जाता है। उसके आधार पर उन्हें अंक दिए जाते हैं। उसके बाद ही जिसके अच्छे अंक हों उनका चयन इस फेस्टिवल के लिए किया जाता है।

तीरंदाजी करती हुई छात्रा।
तीरंदाजी करती हुई छात्रा।

नवंबर में हुआ था जिला स्तरीय फेस्टिवल
हरियाणा के टिक्कर हिल्स पंचकूला में नवंबर 2022 में जिला स्तर पर एडवेंचर फेस्टिवल आयोजित किया गया था। इस फेस्टिवल में राज्य के 2662 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, लिहाजा इनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन मनाली के इस फेस्टिवल के लिए किया गया था। जिसमें राज्य के हर जिला से 10 लड़के और 10 लड़कियां चयनित की गई थीं।

ऐसे में राज्य के 22 जिलों से 496 विद्यार्थियों को इस फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया था।

यह गतिविधियां करवाई जा रही हैं विद्यार्थियों को
पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे हरियाणा के इन विद्यार्थियों को यहां कई तरह की साहसिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं, जिसमें रॉक क्लाइंबिंग, कमांडो नेट, तीरंदाजी, ट्रैकिंग, रैपलिंग, जुमरिंग, फ्लाइंग फॉक्स, पैरलेल रोप, लैडर क्लाइंबिंग, एयर गन शूटिंग, लोकल साइट सीइंग, टेंट पीचिंग आदि गतिविधियां करवाई जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...