हिमाचल के कुल्लू स्थित पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देख देश के कोने कोने से यहां पहुंचे सैलानी चहक उठे। लाइव बर्फबारी होती देखकर सैलानी अपने-अपने होटलों के कमरे से बाहर निकले और माल रोड पर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए। हालांकि यहां रात भर बारिश का दौर चला, लेकिन सोमवार दोपहर के समय यहां मनाली माल रोड पर आसमान से बर्फबारी शुरू हुई।
लिहाजा पर्यटक लाइव बर्फबारी के बीच खून मस्ती करते रहे।
नेहरू कुंड बना स्नो पॉइंट
इसी बीच देश के कोने कोने से मनाली घूमने पहुंचे सैलानी बर्फबारी और बारिश के बीच नेहरू कुंड की ओर जाते हुए दिखे। यहां नेहरू कुंड सैलानियों के लिए स्नो पॉइंट बना रहा। जहां पर्यटक दिनभर खूब मस्ती करते रहे।
इन राज्यों से ज्यादा सैलानी पहुंचे मनाली
पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों से यहां सैलानी पहुंच रहे हैं, जो मनाली के आसपास बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं। साहसिक गतिविधियों का भी खूब आनंद ले रहे हैं।
6 से 8 हजार वाहन पहुंच रहे मनाली
गौरतलब है कि इन दिनों 6 से 8 हजार वाहन पर्यटन नगरी मनाली में पहुंच रहे हैं। जिसमें हर दिन 25 से 30 हजार सैलानी पर्यटन नगरी मनाली में पहुंच रहे हैं। जो यहां की बर्फीली वादियों का आनंद ले रहे हैं।
बॉलीवुड भी होने लगा आकर्षित
पर्यटन नगरी मनाली की पहाड़ियों में बर्फबारी होने से यहां का सौंदर्य और निखर उठा है, जिसके चलते अब बॉलीवुड भी मनाली की ओर आकर्षित होने लगा है। लिहाजा बॉलीवुड हस्तियों ने मनाली आने के प्रोग्राम बनाने शुरू कर दिए हैं।
व्यवसायियों को जगी उम्मीद
बर्फबारी होने से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन व्यवसायियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जाग गई है। हालांकि इसे पहले भी दिसंबर जनवरी के महीने में काफी अधिक पर्यटक आने से व्यवसायियों का कारोबार अच्छा चला है, लेकिन अब और ज्यादा बर्फबारी होने के बाद कारोबारियों को और अधिक अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.