• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Kullu
  • Kullu News : Seminar Raise Education Level, DIET Jarad, National Achievement Survey Discussed, Sunil Verma, Aaditya Samdarsi

DIET जरड़ में शिक्षा का स्तर बढ़ाने को सेमिनार:कुल्लू जिले के स्कूलों के प्राधानाचार्यों ने लिया भाग, नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर चर्चा

कुल्लू3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
DIET जरड़ में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए आयोजित सेमिनार में भाग लेते शिक्षकगण। - Dainik Bhaskar
DIET जरड़ में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए आयोजित सेमिनार में भाग लेते शिक्षकगण।

हिमाचल के कुल्लू के शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान डाइट जरड़ द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इससे पहले CBSE द्वारा NCERT के माध्यम से नेशनल अचीवमेंट सर्वे में जो शिक्षा का स्तर तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं कक्षा का पाया गया था, उसको और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस सेमिनार में मंथन किया गया।

सेमिनार में जिला भर से स्कूलों के प्रधानाचार्य, सीएचटी, एचटी, शिक्षा उप-निदेशक प्रारंभिक और उच्च सहित विभिन्न अधिकारियों भाग लिया। जिन्होंने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विचार रखे। साथ ही नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2024 को लेकर भी चर्चा की।

DIET जरड़ में आयोजित सेमिनार में शिक्षक।
DIET जरड़ में आयोजित सेमिनार में शिक्षक।

सर्वे में तीसरी कक्षा के 507 बच्चों ने लिया था भाग
इस मौके पर रिसर्च एवं इवेल्युएशन समन्वयक कमल शर्मा ने बताया कि तीसरी कक्षा के 45 स्कूल से 507 बच्चों को सर्वे में शामिल किया गया था। जबकि 5वीं कक्षा से 46 स्कूलों के 607, 8वीं से 58 स्कूलों के 1226 व 10वीं कक्षा से 62 स्कूलों के 1457 बच्चों को सर्वे में शामिल किया गया था।

रिसोर्स पर्सन ने रखे विचार
इस मौके पर रिसोर्स पर्सन सुनील वर्मा, आदित्य समदर्शी सहित दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ. सुनील वर्मा ने इस कार्यशाला में अपने विचार रखे। शिक्षा को और ज्यादा बेहतर बनाने को लेकर रूपरेखा भी बनाई। समन्वयक कमल शर्मा ने बताया कि पिछले सर्वे में शिक्षा की गुणवत्ता में मिली त्रुटियों को दूर करने के लिए इस कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार रखे।

खबरें और भी हैं...