कुल्लू में मकान में लगी भीषण आग:गांव दोगाधार में ढाई मंजिला घर जल कर राख; 20 लाख का नुकसान, 40 लाख की प्रॉपर्टी बचाई

कुल्लू11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
आग बुझने के बाद बचा खुचा सामान निकालते परिवार के लोग। - Dainik Bhaskar
आग बुझने के बाद बचा खुचा सामान निकालते परिवार के लोग।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दोगाधार में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है, जिसमें करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी।
आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी।

मिली जानकारी के अनुसार, मकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग कुल्लू को दी गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान को आग पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी। मकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है।

पानी की बौछारों से आग बुझाता दमकल कर्मी।
पानी की बौछारों से आग बुझाता दमकल कर्मी।

40 लाख की संपत्ति बचाई
दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से इस मकान के आसपास के अन्य मकानों को बचा लिया। करीब 40 लाख रुपए तक की संपत्ति को बचाया गया है।

आग बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण।
आग बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण।

23 किलोमीटर दूर हुई घटना
दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह घटना फायर स्टेशन से करीब 23 किलोमीटर दूर घटित हुई, जिस कारण दमकल टीम को भी मौके तक पहुंचने में वक्त लग गया है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका, लेकिन आसपास की संपत्ति को बचा लिया गया है।

आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी।
आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी।

इन्हें हुआ नुकसान
दमकल विभाग के अनुसार, इस घटना में धर्म चंद शर्मा पुत्र उर्वी धर शर्मा निवासी गांव दोगाधार को 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

आग बुझाने की कोशिश करते ग्रामीण।
आग बुझाने की कोशिश करते ग्रामीण।
खबरें और भी हैं...