कुल्लू के तीची में ढाई मंजिला मकान में आग:लाखों का नुकसान, तीन परिवार बेघर, दमकल कर्मचारियों को पहाड़ी चढ़कर आना पड़ा

कुल्लू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुल्लू के तीची गांव में मकान में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी

कुल्लू ज़िले के तीची में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन मकान लकड़ी का होने के चलते आग काफी तेजी से भड़क गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए।

मगर, गांव तक सड़क ना होने के कारण दमकल विभाग की टीम को करीब 15 मिनट की चढ़ाई पारकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा है। ऐसे में मकान को ज्यादा नुकसान हुआ है।

मकान में लगी आग से निकलता धुआं।
मकान में लगी आग से निकलता धुआं।

गोशाला से सुरक्षित निकाले पशु, सामान नहीं बचा सके
मकान में निचली मंजिल में गोशाला बनी थी। ऊपर की मंजिल में तीन कमरे और सबसे ऊपर वाला कमरा भी जलकर राख हो गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने गोशाला से मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि कमरे के भीतर के सामान को निकालने में लोग कामयाब नहीं हो पाए।

इनके परिवार के सदस्य हुए बेघर
आगजनी की इस घटना में बुद्धि सिंह, ज्ञानचंद और कमला देवी के परिवार के सदस्य बेघर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इन 3 परिवार के 8 सदस्य हैं जिनके सिर से छत छिन गई है।

आग बुझाते वक्त जमा लोगों की भीड़।
आग बुझाते वक्त जमा लोगों की भीड़।

राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची
इस दौरान घटना की सूचना मिलने के बाद शिली राजगिरी पंचायत के प्रधान डोले राम, उप प्रधान जीतराम मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस दौरान प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत के साथ-साथ मुआवजा दिया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को मुश्किल का सामना ना करना पड़े।

खबरें और भी हैं...