हिमाचल के कुल्लू स्थित BDO कार्यालय परिसर में खंड स्तरीय पुस्तकालय का संचालन किया जाएगा। पुस्तकालय सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। पुस्तकालय का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसमें 72 पाठकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय के संचालन के लिए प्राथमिकता के तौर पर स्वंय सहायता समूहों, 2 या 2 से अधिक स्वयंसेवियों को व्यवसायिक उद्देशयों से आवंटित किया जाएगा।
पुस्तकालय के साथ किराए की एक दुकान चलाने का भी प्रावधान रखा गया है। पुस्तकालय संचालकों को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है। खंड विकास अधिकारी बबनेश चड्ढा का कहना है कि पुस्तकालय के लिए बिजली, पानी, फर्नीचर और कुछ पुस्तकों का प्रबंध विभाग द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्थानीय जनता स्वेच्छा से पुस्तकालय के संचालन हेतु 1 सप्ताह के भीतर BDO कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं।
BDO के पास होगा संचालक को हटाने का अधिकार
BDO बबनेश चड्ढा ने पुस्तकालय के लिए नई या पुरानी पुस्तकें, स्टेशनरी इत्यादि स्वेच्छा से दान करने की भी अपील की है। उनका कहना है कि पुस्तकालय के संचालन के लिए नियम व शर्तें BDO कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। पुस्तकालय संचालन में किसी भी प्रकार के अवरोध अथवा शिकायत होने की दशा में संचालक को हटाने का पूर्ण अधिकार BDO के पास होगा।
आवेदन प्राप्त होने के पश्चात ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के द्वारा पुस्तकालय के संचालन हेतु आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.