कुल्लू से 2 नाबालिग लड़कियां लापता:दोनों मामलों में बहला कर भगा ले जाने के आरोप, परिजनों ने शक जताकर कार्रवाई मांगी

कुल्लू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुल्लू का भूंतर थाना - Dainik Bhaskar
कुल्लू का भूंतर थाना

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। पहले मामले में पुलिस थाना भुंतर को शिकायत मिली है।

गाज़ियाबाद के व्यक्ति ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि वह किराये पर रहता है और उसकी 16 वर्षीय बेटी क्वार्टर से पड़ोस में ही गई थी, लेकिन शाम तक भी वापस नही आई। पिता ने शक जताया है कि मोहित नाम का लड़का उसे बहला-फुसला कर भगाले गया है।

दूसरे मामले में क़ुल्लू के राइसन क्षेत्र निवासी परिवार ने पुलिस थाना कुल्लू में शिकायत दी है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने शक जताया है कि उसे कोई बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया है।

उधर कुल्लू और भुंतर पुलिस ने दोनों मामले में IPC की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...