कुल्लू में विक्रमादित्य ने पूर्व भाजपा सरकार पर तंज कसा:बोले- 69 नेशनल हाईवे में से 60 हाईवे गायब, 9 की बन रही है डीपीआर

कुल्लू2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फूल मालाओं से हुआ कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य का स्वागत।

हिमाचल के जिला कुल्लू में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अपने कार्यकाल में भाजपा ने टके का काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में प्रदेश में 69 हाईवे बनाने किताबें करती आई है, लेकिन इन हाईवे में से 60 हाईवे गायब हो चुके हैं। सिर्फ 9 हाईवे की DPR बनाई जा रही है। जो प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए स्वीकृति के लिए भेजी गई हैं।

जाहिर है कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है। विक्रमादित्य ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने रही है अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष के 6 महीने में सिर्फ ऐसे कार्यालयों को खोलने पर जोर दिया जिसका भाजपा को राजनीतिक लाभ मिले और ऐसे कार्यालय खोलने से हिमाचल प्रदेश पर 5 हजार करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ा है।

2 SDO कार्यालय ऐसे रिओपन करने की अनुमति
उन्होंने कहा कि वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने ऐसे कार्यालयों को डिनोटिफाई करके अब इनमें से ऐसे कार्यालयों को खोलने पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया है जो जायज हो। उन्होंने कहा कि हाल ही में 2 SDO कार्यालय ऐसे रिओपन करने की अनुमति दी गई है। जिन्हें खोला जाना जरूरी था लिहाजा मैंने ऐसे कार्यालयों को हाल ही में मंजूरी प्रदान की है।

भूतनाथ ब्रिज का निरीक्षण
उन्होंने कहा कि भूतनाथ ब्रिज बनाने में सरकारी धन का उपयोग किया गया है लेकिन उसके बावजूद पिछले कई सालों से इसे वाहनों की आवाजाही के लिए ठीक नहीं किया गया है और पूर्व सरकार ने कई बार निरीक्षण भी किया लेकिन इस ब्रिज को ठीक नहीं किया गया लेकिन 2 दिन बाद इस ब्रिज का निरीक्षण किया जाएगा और अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में बैठक की जाएगी और जल्द से जल्द इस ब्रिज को ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में चीफ इंजीनियर मंडी रेंज को निर्देश जारी किए गए हैं कि ब्रिज को ठीक करने के लिए NIT मंडी के एक्सपर्ट और IIT रुड़की के इंजीनियरों के साथ इस संदर्भ में विचार विमर्श किया जाए।

ढील देने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट
इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो ठेकेदार तीन, 4-4 सड़कों का काम लेकर निर्माण कार्य में ढील बरत रहे हैं ऐसे ठेकेदारों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा इस संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे ठेकेदारों की सूची बनाकर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए।

विक्रमादित्य सिंह का कुल्लू पहुंचने पर जोरदार स्वागत।
विक्रमादित्य सिंह का कुल्लू पहुंचने पर जोरदार स्वागत।

प्रदेश में होंगे ग्रामीण ओलंपियाड
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान की तर्ज पर ग्रामीण ओलंपियाड होंगे जिसको लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है और इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि प्रदेश में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए यह ग्रामीण ओलंपियाड कारगर साबित होंगे।

ढोल नगाड़े से किया स्वागत
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का इस दौरान जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। कुल्लू के शास्त्री नगर में नगर परिषद कुल्लू ने उनका भव्य स्वागत किया गया यहां नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत की अध्यक्षता में नगर परिषद कुल्लू ने मंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया उन्हें यहां नगर परिषद की ओर से गुलदस्ता और फूल मालाएं पहनाई गई। इसके अलावा नगवाई, पनारसा, बजौरा, भुंतर, भुटठी कॉलोनी में भी उनका स्वागत किया गया उसके बाद व सर्किट हाउस कुल्लू की ओर रवाना हुए उसके बाद उनका जनजातीय जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

खबरें और भी हैं...