बर्फीली वादियों में सारा अली खान की मस्ती:तस्वीरें आईं सामने, अमृता सिंह भी दिखीं साथ; कुल्लू की वादियां निहारी, बिजली महादेव के दर्शन

पतलीकूहल12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की बर्फीली वादियों में मस्ती की तस्वीरें सामने आई हैं। उनके साथ मां अमृता सिंह भी नजर आईं। सारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की। सारा अली खान और अमृता सिंह इन दिनों हिमाचल की सैर पर हैं। पहले उन्होंने लाहौल स्पीति की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाया। गुरुवार को दोनों कुल्लू में मौसम का मजा लेती दिखीं। सारा और अमृता ने कुल्लू में बिजली महादेव के दर्शन भी किए। देखिए सारा अली खान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें...

कुल्लू में किराये पर ली गई हट के बाहर सारा अली खान।
कुल्लू में किराये पर ली गई हट के बाहर सारा अली खान।
बिजली महादेव के दर्शन करने के दौरान सारा अली खान।
बिजली महादेव के दर्शन करने के दौरान सारा अली खान।
हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच कॉफी पीते सारा अली खान।
हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच कॉफी पीते सारा अली खान।
एक लोकल शॉप पर खाने का लुत्फ उठातीं सारा अली खान।
एक लोकल शॉप पर खाने का लुत्फ उठातीं सारा अली खान।
वादियों के बीच बैठकर कॉफी पीने का मजा लेतीं सारा अली खान।
वादियों के बीच बैठकर कॉफी पीने का मजा लेतीं सारा अली खान।
नीले आसमान के नीचे हरे-भरे पहाड़ों के बीच सारा अली खान।
नीले आसमान के नीचे हरे-भरे पहाड़ों के बीच सारा अली खान।
गुनगुनी धूप का मजा लेतीं सारा अली खान।
गुनगुनी धूप का मजा लेतीं सारा अली खान।
किराये पर ली गई हट में कॉफी बनाती सारा अली खान, साथ में मां अमृता सिंह।
किराये पर ली गई हट में कॉफी बनाती सारा अली खान, साथ में मां अमृता सिंह।