बॉलीवुड इंडस्ट्री हिमाचल का रूख करने वाली है, बस मौसम खुलने का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल में कई फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल है।शिमला, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला सहित लाहौल स्पीति में शूटिंग स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, मनाली व लाहौल स्पीति में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म सरजमीं (आधिकारिक घोषणा नहीं) की शूटिंग की जानी है। इसके लिए बॉलीवुड स्टार काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान 12 फरवरी तक मनाली पहुंच सकते हैं। इब्राहिम इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
कश्मीर पर आधारित फिल्म सरजमीं
धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'सरजमीं' कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें काजोल व पृथ्वीराज सुकुमारन एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम सिनेमा के बड़े सितारे हैं। इब्राहिम अली बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे हैं, जो इस फिल्म से अपना करियर शुरू करेंगे।
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत मनाली से होगी। धर्मा प्रोडक्शन करण जौहर फिल्म शूटिंग के दौरान आएंगे या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस फिल्म का निदेशन क्योज ईरानी कर रहे हैं।
मनाली व लाहौल में होगी शूटिंग
घाटी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बताया कि 12 से 15 फरवरी के बीच धर्मा प्रोडक्शन की यूनिट मनाली पहुंचेगी। धर्मा प्रोडक्शन की यूनिट 1 महीने तक कुल्लू, मनाली, रोहतांग, नशाला, नग्गर व लाहौल की खूबसूरत वादियों को कैमरे में कैद करेगी।
वेब सीरीज अनदेखी की यूनिट भी संपर्क में
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरवरी महीने में ही वेब सीरीज अनदेखी के थर्ड सीजन की शूटिंग भी मनाली के आसपास की लोकेशन पर होगी, जो लगभग 1 महीना चलेगी। इस वेब सीरीज का दूसरा संस्करण भी कुल्लू-मनाली में ही शूट हुआ था। मार्च के पहले हफ्ते में साउथ की फिल्म यूनिट्स भी मनाली पहुंचेंगी, जो काफी समय से मौसम के खुलने का इंतजार कर रही हैं।
धर्मा प्रोडक्शन ने शुरू की रेकी
धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्थानीय को-ऑर्डिनेटर से संपर्क साध कर शूटिंग स्थल चिन्हित करने को कहा है। रेड एप्पल शूटिंग ग्रुप के स्थानीय को-ऑडिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि रेकी के बाद कुछ शूटिंग स्पॉट फाइनल किए गए हैं। यूनिट की टीम के पहुंचने के बाद सभी लोकेशन फाइनल की जाएंगी। अनिल कायस्था का कहना है कि जल्द अन्य बड़े फिल्म स्टार भी शूटिंग के लिए मनाली पहुंचेंगे।
शिमला में केके मेनन करेंगे शूटिंग
उन्होंने बताया कि मनाली में ही एक नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने जा रही है, जिसके लिए यूनिट फरवरी माह में पहुंचेगी। आर्वी चोपड़ा ने वेब सीरीज के लिए को-ऑर्डिनेटर से संपर्क किया है। शिमला में केके मेनन अभिनीत फिल्म की शूटिंग भी इसी महीने शुरू होगी, जिसके लिए शूटिंग स्पॉट चिन्हित कर लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में भी फिल्म शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट्स ने संपर्क किया है, जिसके लिए शूटिंग स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं। यहां मार्च के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू होगी। इस से अधिक जानकारी शेयर नहीं कर सकते, मगर फिल्म इंडस्ट्री से अनेक यूनिट्स ने संपर्क किया है।
लोगों को मिलता है रोजगार
बता दें कि फिल्म यूनिट्स के आने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। शूटिंग में सीन फिल्माने के लिए भीड़ दिखाना, को-ऑर्डिनेटर का प्रशासन से सामंजस्य बिठाना, टैक्सी व जीप ऑपरेटर्स सहित शूटिंग देखने के लिए पर्यटकों के मनाली आने से भी रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.