रोहतांग टनल में बाइक दुर्घटनाग्रस्त:तेज रफ्तार के कारण युवक ने नियंत्रण खोया, इलाज के दौरान युवती की मौत

पतलीकूहल कुल्लू5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
CCTV कैमरे से लिया गया रोहतांग टनल का फोटो। - Dainik Bhaskar
CCTV कैमरे से लिया गया रोहतांग टनल का फोटो।

हिमाचल के कुल्लू स्थित रोहतांग अटल टनल में हादसे के दौरान बाइक सवार युवक-युवती घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची मनाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मनाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात बाइक संख्या HP49-2427 तेज रफ्तार के कारण रोहतांग टनल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार गीतांश बाबू पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर-3 बंजार जिला कुल्लू का रहने वाला है। वहीं, बाइक पर पीछे बैठी निशू ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने IPC की धारा 279, 337 के तहत बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उसी दौरान टनल से गुजर रहे सुरवीन ने बताया कि बाइक सवार ने उससे पास लिया था। करीब ढाई किलोमीटर आगे जाकर टनल की दीवार से रगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।